गोहद जनपद कार्यालय में महिला रोजगार सहायक के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच को खरी-खोटी सुनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। खास बात तो यह है कि जब महिला रोजगार सहायक सरपंच को खरी-खोटी सुना रही थी। तब जनपद सीईओ भी मौके पर मौजूद थे।
दरअसल मामला बरोली पंचायत का बताया जा रहा है। जहां से अभी हाल में हुए चुनाव में राजेंद्र सिंह सरपंच चुने गए हैं। सरपंच बनने के बाद जब राजेंद्र सिंह ने पुराने विकास कार्याें की जानकारी ली तो पता चला कि सुदुर ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत एक सड़क तीन साल में नहीं बन पाई है। सरपंच राजेंद्र सिंह का आरोप है कि जबकि इस सड़क का आधा भुगतान हो गया है। ऐसे में सरपंच ने ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक प्रियंका शर्मा से उक्त निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। साथ ही उसका भुगतान न होने की बात कही। लेकिन रोजगार सहायक शर्मा ने भुगतान नहीं रोका। इस पर सरपंच राजेंद्र सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गोहद से शिकायत की। साथ ही रोजगार सहायक को उनकी पंचायत से हटाने की मांग की।
सरपंच का आरोप है कि रोजगार सहायक प्रियंका शर्मा के पति शासकीय शिक्षक है। साथ ही वे खुद पंचायत में ठेकेदारी करते हैं। इस शिकायत के बाद शनिवार को रोजगार सहायक प्रियंका शर्मा जनपद कार्यालय आ गई। जहां उन्होंने सीईओ डीके शाक्य के सामने सरपंच से कहा कि काम क्यों नहीं होगा। गरीब आदमी काम कर रहा है। उसका पैसा फंसा हुआ है। थोड़ी गिट्टी तो रह गई है। ये( नए सरपंच राजेंद्र सिंह) अपना काम कराएं। इन्हें कौन रोक रहा है।
Comments
Post a Comment