Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

भिंड के गोहद मे सीईओ के सामने रोजगार सहायक ने सरपंच को सुनाई खरी-खोटी

  गोहद जनपद कार्यालय में महिला रोजगार सहायक के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच को खरी-खोटी सुनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। खास बात तो यह है कि जब महिला रोजगार सहायक सरपंच को खरी-खोटी सुना रही थी। तब जनपद सीईओ भी मौके पर मौजूद थे। दरअसल मामला बरोली पंचायत का बताया जा रहा है। जहां से अभी हाल में हुए चुनाव में राजेंद्र सिंह सरपंच चुने गए हैं। सरपंच बनने के बाद जब राजेंद्र सिंह ने पुराने विकास कार्याें की जानकारी ली तो पता चला कि सुदुर ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत एक सड़क तीन साल में नहीं बन पाई है। सरपंच राजेंद्र सिंह का आरोप है कि जबकि इस सड़क का आधा भुगतान हो गया है। ऐसे में सरपंच ने ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक प्रियंका शर्मा से उक्त निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। साथ ही उसका भुगतान न होने की बात कही। लेकिन रोजगार सहायक शर्मा ने भुगतान नहीं रोका। इस पर सरपंच राजेंद्र सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गोहद से शिकायत की। साथ ही रोजगार सहायक को उनकी पंचायत से हटाने की मांग की। सरपंच का आरोप है कि रोजगार सहायक प्रियंका शर्मा के पति शासकीय शिक्षक है।

गोहद : ग्वालियर से भिंड की तरफ आ रही सवारी बस नेशनल हाइवे 92 पर बुटी कुइया के पास अन्यत्रित होकर खन्ती मे जा गिरी ।।

 ग्वालियर से भिंड की तरफ आ रही बस  गोहद के बुटी कुइया के पास आते ही बस का संतुलन बिगड़ जाने की बजह  बस  खन्ती मे जा गिरी  बस मे करीबन 45 से 50 सवारी थी बस अप्सरा ट्रैवल्स की थी जो बस क्रमांक MP 07 P 0247 ग्वालियर से सवारी भरकर भिंड की तरफ आ रही थी   दो बाइक आपस मे टकरा गई थी जिससे उसमे से एक बाइक के साथ बैठी एक महिला रोड पे पड़ी थी  बस चालक ने उन्हे बचाने के चक्कर मे बस को खन्ती  की तरफ मोड़ दिया जिससे बस अन्यत्रित् होकर  खन्ती मे जा गिरी बस मे 12 से 17 सवारियों को चोट आई हैं।   और सभी सावरिया स्थानीय लोगो की मदद से बहार निकल आई